जामिया ने देशभर के विवि में 9वां स्थान हासिल किया

Saturday, Oct 06, 2018 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) लगातार शैक्षणिक स्तर पर अपनी रैंकिंग को बढ़ा रहा है। इसी क्रम में नेचुरल साइंसेज कोर्स में जामिया ने देशभर के विश्वविद्यालयों में 9वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग राउंड यूनिवसर्टी रैंकिंग (आरयूआर) ने दी है। आरयूआर ने 20 मानदंडों के आधार पर इस साल विश्व के 930 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तय की है। आरयूआर के अनुसार टेक्निकल साइंस कोर्स की शिक्षा के मामले में जेएमआई देश में 10वें स्थान पर है और सभी कोर्स के संबंध में वह देश में 16वें पायदान पर है। नेचुरल साइंस शिक्षा के क्षेत्र में आरयूआर ने जेएमआई को 465वां स्थान दिया है, जबकि टेक्निकल साइंस में इसकी रैंकिंग 560 है।

 

जेएमआई के (कार्यकारी) वाइस चांसलर प्रो. शाहिद अशरफ ने बताया कि जामिया पिछले कुछ सालों से देश और विश्व स्तर पर लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार करता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएच) की विश्व रैंकिंग में जगह बनाने के बाद जेएमआई ने अब दूसरी वैश्विक रैंकिंग संस्था में अपना स्थान बनाया है। यह इस बात का सुबूत है कि जेएमआई लगातार अपने शैक्षिक स्तर को बढ़ाता जा रहा है और उम्मीद जताई कि इसे बरकरार रखते हुए वह अपनी रैंकिंग को बढ़ाता रहेगा। गौरतलब है कि टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन आधारित संस्था है जबकि राउंड यूनिवसर्टी रैंकिंग मॉस्को आधारित। ये दोनों संस्थाएं कुछ मानदंडों के आधार पर हर साल विश्वभर के विश्वविश्द्यालयों की रैंकिंग जारी करती है।

pooja

Advertising