जामिया के स्कूलों में होगी सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई

Thursday, Jun 07, 2018 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड को लाने की तैयारी जोरों पर है। सीबीएसई पैटर्न पर होने की पढ़ाई-लिखाई और मार्कशीट से जामिया छात्रों को काफी फायदा होगा। फिलहाल जामिया बोर्ड के अधीन चल रहे स्कूल काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया (कोब्से) की सूची में शामिल नहीं है। जिस वजह से छात्रों को नौकरी संबंधित या फिर अन्य कागजी कार्रवाई करवाने में अड़चने पैदा होतीं हैं।

 इतना ही नहीं कई बार सरकारी परीक्षाओं में बोर्ड की प्रमाणिकता जांचने के लिए कोब्से में देखा जाता है। ऐसे में जामिया बोर्ड का नाम न होने की वजह से छात्र परीक्षा में भी बैठ नहीं पाते हैं। सूत्रों की माने तो जामिया प्रशासन के पास कोब्से में शामिल होने के लिए दस्तावेज नहीं हैं, जिसकी वजह से जामिया स्कूल बोर्ड सूची में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। यही वजह है कि जामिया बोर्ड की जगह पर सीबीएसई बोर्ड लाने की सोच रही है। 1920 से चल रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्कूलों में नर्सरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक दी जाती है। सभी स्कूल जामिया बोर्ड के अंतर्गत चलते हैं। जामिया सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. मुजफ्फर हसन ने कहा कि जामिया प्रशासन इस बारे में विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

pooja

Advertising