जामिया के बी.टेक और बी.आर्क में दाखिला शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) और बैचलर ऑफ आॢकटेक्चर(बी.आर्क) में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी जामिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख 30 मार्च है। दोनों पाठयक्रम में दाखिला जेईई मैन-2019 की परीक्षा में मिली रैंक के आधार पर होगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी जामिया के बी.टेक और बी.आर्क में दाखिला लेने चाहते हैं, उन्हें जेईई की परीक्षा देना अनिवार्य है। जब अभ्यर्थी दोनों पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदक फॉर्म भरे, तो उन्हें जेईई का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना जरूरी है। ज्ञात हो कि जामिया बीटेक के पांच प्रोग्राम हैं- बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और बी.टेक मकेनिकल इंजिनियरिंग। ये सभी 8 सेमेस्टर के प्रोग्राम हैं। आॢकटेक्चर का बैचलर कोर्स 5 साल का है। इसमें बी.आर्क और बी.आर्क (सेल्फ फाइनेंस) प्रोग्राम शामिल हैं।


जामिया के जनसंपर्क अधिकारी अहमद अजीम ने बताया कि बी टेक और बी. आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम के लिए दाखिले सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले जेईई मेन 2019 परीक्षा में आए नम्बर और रैंक के आधार पर होगा। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए इन दोनों पाठ्यक्रम में ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। 25 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो आवेदक जामिया में अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें सीबीएसई पोर्टल में जाकर जेईई मेन के लिए अप्लाई करना होगा। बीटेक के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों को जेईई मेन का पहला पेपर देना होगा और बी. आॢकटेक्चर के लिए जेईई का दूसरा पेपर देना होगा। दोनों प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय के दाखिला प्रक्रिया, आरक्षित सीट और मेरिट (जेईई स्कोर) आधार पर ही दाखिलें होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News