जामिया के मुक्त शिक्षा केंद्र में जल्द शुरू होगा दाखिला

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्जुन सिंह दूरस्थ व मुक्त शिक्षा केंद्र में शीघ्र  दाखिला शुरू किया जाएगा। कुछ औपचारिकताएं हैं, जो यूजीसी के स्तर पर चल रही है, वह पूरी होने वाली हैं। इसके बाद केन्द्र में विधिवत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 


विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने कहा कि जामिया के ओपन स्कूल के मान्यता रद्द होने की खबर पूरी तरह से गलत है। दरअसल सभी दूरस्थ शिक्षा संस्थानों की समीक्षा के लिए यूजीसी ने एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी काम कर रही है और उसके निर्देशों का इंतजार है। केन्द्र के निदेशक प्रो. रामेश्वर बहुगुणा ने बताया कि नेशनल असेस्टमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (एनएएसी) को संस्थान की तरफ से बताया गया है कि यूजीसी 2017 नियमों के अनुसार सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। ऐसे में यूजीसी शीघ्र ही दाखिला देने के लिए निर्देश जारी कर देगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News