जामिया की आरसीए में आवेदन शुरू, अंतिम तारीख 1 जुलाई

Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:31 PM (IST)

 नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में प्रवेश के लिए आवेदन शुरु हो चुका है। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई है। आरसीए में दाखिला प्रवेश परीक्षा में चयनित आवेदकों की लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद इंटरव्यू के आधार कोचिंग सेंटर पर दाखिला होगा। रेसीडेंशियल कोचिंग अकादमी की लिखित प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी जिसका समय 10 बजे से 1 बजे तक होगा। वहीं लिखित परीक्षा के परिणाम 27 अगस्त 2018 को शाम 5 बजे आएंगे। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू 4 से 7 एवं 10 से 14 सितम्बर को आयोजित होगा। 

pooja

Advertising