जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, लिखा Happy Birthday Pooja

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली:  देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटियों में से एक दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (http://jmi.ac.in/ ) को देर रातहैक कर ली गई और उस पर बर्थ-डे पूजा लिख दिया।  काफी समय तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ऐसी ही रही। फिलहाल अभी किसी हैकर ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। जैसे ही इस बात का पता चला, सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी लगातार इस बात को अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा करने लगे।
 

PunjabKesari
जामिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने कहा कि इस मामले को हमारा आईटी डिपार्टमेंट देखेगा। हालांकि, अभी तक पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि यूनिवर्सिटी के पेज को हैक करने का पहला मामला सामने नहीं आया।  इससे पहले भी कई यूनिवर्सिटियों, मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो चुकी है। अभी पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था। इसको लेकर ब्राजील के हैकरों पर शक हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News