जामिया यूनिवर्सिटी ने मानवाधिकारों पर कोर्स शुरू, महात्मा गांधी पर होगा विशेष सत्र

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली- जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिक्स और UGC-HRDC ने मिलकर मानवाधिकार और सामाजिक समावेश' ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स 19 सितंबर तक जारी रहेगा। 

ये है शामिल
इस कोर्स के दौरान, मानवाधिकारों से संबंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श की जाएगी- जिसमें मानवाधिकारों की वैचारिक रूपरेखा और सामाजिक न्याय, नए सामाजिक आंदोलन, भारत में अधिकारों पर प्रवचन, बहस और दुविधाएं, दलित अभिकथन और सामाजिक समावेश शामिल हैं।

PunjabKesari

महात्मा गांधी पर आधारित एक विशेष सत्र
इस कोर्स के तहत महात्मा गांधी पर आधारित एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। पूर्वी लंदन विश्वविद्यालय की प्रोफेसर जॉर्जिया डोना द्वारा शरणार्थियों और प्रवासियों पर एक विशेष संबोधन भी इस कोर्स का हिस्सा होगा।

इस ऑनलाइन सत्र में विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत मानवाधिकार संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, पुलिस और कानूनी क्षेत्रों के विशेषज्ञ वक्ता इस पाठयक्रम में शामिल होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News