Jamia Millia Islamia 2019: यूपीएससी फ्री कोचिंग प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी

Sunday, May 12, 2019 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सिविल सर्विसेज की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि जेएमआई की रेसीडेंशियल कोचिंग एकेडमी द्वारा यूपीएससी की फ्री कोचिंग क्लासेज दी जाएगी। खास बात है कि इस इस साल यूपीएससी की परीक्षा में तीसरा स्थान पाने वाले जुनैद अहमद ने आरसीए से ही कोचिंग ली थी।

बता दें कि ये अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं सहित कुल 150 कैंडिडेट्स को संघ लोक सेवा की प्रीलिमिनरी और मेंस के लिए मुफ्त कोचिंग मुहैया कराता है इसके साथ ही उन कैंडिडेट्स को हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती।

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि
उम्मीदवार 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

आवेदन शुल्क
जामिया आरसीए एप्लीकेशन फॉर्म के लिए 650 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे,अभ्यर्थी नेट बैंकिंग के माध्यम से यह शुल्क जमा कर सकते हैं।  

फ्री कोचिंग प्रोग्राम
जामिया मिलिया इस्लामिया आरसीए यूपीएससी फ्री कोचिंग प्रोग्राम जुलाई से शुरू होगी। यह तीन घंटे की अवधि के लिए होगी। बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए कुल 150 छात्रों का चयन किया जाएगा, एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी है।

Riya bawa

Advertising