जामिया में दो नए कोर्स शुरू, 30 जुलाई तक भरे ऑनलाइन फार्म

Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सत्र 2018-19 के लिए बी. वोकेशनल में मेडिकल लेबोरेटरी साइंस (एमएलएस) और मेडिकल एलेक्ट्रोफीसिओलॉजी (एमएलपीएस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 30 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। इन दोनों कोर्स को यूजीसी द्वारा स्वीकृति मिल गई है। यह जामिया के सेंटर ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन में दीन दयाल उपाध्याय कौशल स्कीम के तहत चलाया जाएगा। कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जामिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तीन साल वाले इस कोर्स में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। साथ ही इस कोर्स में अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। जोकि 12 अगस्त 2018 को आयोजित की जाएगी। जिसका परिणाम जामिया की अधिकारिक वेबसाइट पर 20 अगस्त को घोषित होगा। इसके बाद दाखिल प्रक्रिया 28 अगस्त को शुरू होगी। 


बता दें कि जामिया में इसी तरह के कई और भी कोर्स कौशल विकास केंद्र के अंदर चलाये जा रहे हंै। लेकिन जामिया में यह पहला कोर्स है, जोकि कौशल विकास केंद्र के अंदर सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स में छात्रों को एक साल के लिए 44,200 फीस का भुगतान करना पड़ेगा। 

pooja

Advertising