जामिया ने शुरू किया नया कोर्स, बीएससी एरोनॉटिक्स में मिलेगी डिग्री

Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 से एक नया कोर्स बी.एसी में एरोनॉटिक्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स देश के शीर्ष हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी हंस लिमिटेड के साथ मिलकर शुरू करने जा रहा है।


इस कोर्स से संबंधित सैद्धांतिक पढ़ाई विवि के इंजीनियरिंग विभाग में होगी। इस कोर्स में बैचलर की डिग्री के साथ-साथ पवन हंस एरोनॉटिक्स का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए छात्रों को एक साल की 1 लाख 30 हजार फीस का भुगतान करना होगा। 

जामिया प्रबंधन के मुताबिक, बीएससी एरोनॉटिक्स डिग्री के बाद छात्र एयरक्रॉफ्ट मेटिनेंस इंजीनियर के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। क्योंकि छात्रों को पढ़ाई के दौरान मैकेनिकल और एवोनॉक्सि विषय के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। इस डिग्री के आधार पर छात्र डीजीसीए परीक्षा भी दे सकते हैं।  
 

pooja

Advertising