जामिया ने की संस्कृत में सर्टिफिकेट  पाठ्यक्रम की शुरुआत

Saturday, Oct 28, 2017 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया ने उन छात्रों के लिए संस्कृत में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की शुरुआत की है जिन्होंने आठवीं कक्षा के बाद अथवा किसी भी स्तर पर इस भाषा की पढ़ाई नहीं की है। इस केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किया गया यह सर्टिफिकेट  पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2017-18 में ही आरंभ हो जाएगा। जामिया के मीडिया विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया,‘‘संस्कृत में सार्टीफिकेट  पाठ्यक्रम का संचालन संस्थान का संस्कृत विभाग करेगा।

संस्कृत भाषा में सर्टिफिकेट  हासिल करने वाले छात्र बीए-ऑनर्स (संस्कृत) में दाखिला ले सकेंगे।’’बयान के अनुसार छात्र इस बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। संस्कृत भाषा में सर्टिफिकेट  पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए छात्र 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि जामिया ने हाल ही में मानविकी एवं भाषा संकाय के तहत संस्कृत विभाग की स्थापना की है।  

Advertising