जामिया ने टीएचई बनाई जगह

Monday, Oct 01, 2018 - 04:42 PM (IST)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने प्रतिष्ठि टाईम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में अपनी जगह बनााई है। दुनिया के 1250 शैक्षिक संस्थानों में जामिया ने 801-1000 रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी जामिया ने वर्ल्ड रैकिंग में अपनी जगह बनाई थी। 


लेकिन इस बार जामिया की रैकिंग विश्व स्तर पर पिछले साल की तुलना में बेहतर हुई है। इस साल विवि ने टीचिंग, रिसर्च, साइटेशन, इंडस्ट्री इंकम और इंटरनेशनल आउटलुक जैसे प्रमुख पांच मानदंडों में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शाहिद अशरफ ने विश्व रैंकिंग में जगह पाने पर कहा कि यह दूसरा साल है जब जामिया ने विश्व के श्रेष्ठ पहले 1000 शैक्षिक संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। इससे साबित होता है कि जामिया विश्व स्तर पर अपनी जगह और पहचान मजबूत करता जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय साल दर साल अपनी रैंकिंग को बेहतर करता जाएगा।

pooja

Advertising