जामिया: साल खत्म हुआ नहीं निकला दाखिला फॉर्म

Saturday, Dec 29, 2018 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली (प्रियंका सिंह): साल 2018 के खत्म होने में दो दिन बाकी बचे हैं, लेकिन अभी तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्जुन सिंह सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग के सत्र 2018 में दाखिला लेने के लिए आवेदन पत्र नहीं निकला है। दरअसल, यूजीसी के फरमान की वजह से डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग के डिग्री पाठ्यक्रम में सत्र 2018 में दाखिला नहीं हुआ है। गौरतलब है कि जामिया को हर साल सेटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग को नवीकरण करने के लिए यूजीसी के पास पत्र भेजा जाता है।  

 

सूत्रों की मानें तो पिछले दो सालों से सेंटर का नवीकरण नहीं हुआ है। जिसकी वजह से यूजीसी ने विवि. को पत्र भेजा है। जिसके बाद से विवि. अधिकारी लगातार यूजीसी के सभी आदेशों का पालन करते हुए यूजीसी को सभी दस्तावेज जमा कर रहे हैं। सेंटर के निर्देशक प्रो. रामेश्वर बहुगुणा का कहना है कि यूजीसी के पास रिन्यूवल करने के लिए भेजा गया था। पर लापरवाही की वजह से सेंटर का रिन्यूवल नहीं हो पाया है। प्रो. बहुगुणा ने कहा कि यूजीसी 2017 के नियमानुसार जिस विवि. के नैक में 3.26 से कम अंक मिला होगा। उन्हें प्रति वर्ष अपना सेंटर रिन्यूवल करवाना होगा।

pooja

Advertising