जामिया : 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया ने स्कूलों के दसवीं के नतीजे जारी कर दिए। परिणाम स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि 537 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिनमें 236 लड़कियां और 301 लड़के शामिल हैं। इनमें 85.04 प्रतिशत लड़के और 92.37 प्रतिशत लड़कियां पास हुए। 


वहीं जामिया प्रशासन ने कहा की जल्द ही बारहवीं के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। यह परीणाम छात्र विवि की वेबसाइट से देख सकेंगे। उधर नतीजे जल्दी जारी करने को लेकर जामिया के कुलपति प्रो. तलत अहमद ने परीक्षा नियंत्रक प्रमुख डॉ. एए फैजी को बधाई देते हुए कहा कि इससे बच्चों को अपनी रुचि के अनुचार आगे की पढ़ाई के विषय चुनने के लिए अच्छा समय मिल जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News