JAC Board- 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Sunday, Aug 09, 2020 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से  10वीं और 12वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएसी झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि  जेएसी 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त है वहीं जेएसी 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 अगस्त है। 

कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्र अधिकतम तीन विषयों के लिए आवेदन दे सकते हैं जिसमें ऑप्शनल विषय भी शामिल है। गौरतलब है कि जैक बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 2020 8 जुलाई को जारी किया था जिसमें 75.01 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। वहीं जैक 12वीं का रिजल्ट 17 जुलाई को जारी किया गया था जिसमें 77.37 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
भविष्य के लिए आप अपना ऑनलाइन फार्म का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     

Riya bawa

Advertising