CORONA लॉकडाउन : JAC जल्द जारी करेगी 8वीं कक्षा का परिणाम, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Monday, Mar 30, 2020 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से (JAC) राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 8 की परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी कर सकता है। जो छात्र झारखण्ड 8वीं परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम घोषित होने के बाद काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। बता दें कि झारखंड 8वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी – मार्च 2020 में विभिन्न तिथियों को किया गया था।

 

जेएसी क्लास 8 रिजल्ट 2020 के बारे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। फिर भी संभावना है कि नतीजों की घोषणा देश भर में लगे लॉक डाउन के बाद की जा सकती है। कुछ दिन पहले झारखण्ड सरकार ने राज्य के विद्यालयों के कक्षा 5 से 7 तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिये अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत किये जाने की घोषणा की थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

Riya bawa

Advertising