JAC 11th Result 2020: 11वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी, 95.53 फीसदी छात्र हुए सफल
punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके साथ ही छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी अपने परिणाम चेक रक सकते हैं।
जैक 11वीं की परीक्षा में इस साल कुल 3.39 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। 95.53 प्रतिशत सफलता पाने वाले छात्रों में 95.61 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि 95.45 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी। परीक्षा 5 से 7 मार्च तक ओएमआर शीट पर आयोजित की गई थीं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अगले सप्ताह तक मैट्रिक और इंटर विज्ञान व वाणिज्य का रिजल्ट निकाल सकता है। इसके बाद इंटर आर्ट्स का रिजल्ट आएगा। काउंसिल ने बताया कि मैट्रिक के साथ इंटर साइंस व कॉमर्स की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब सिर्फ कला संकाय की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jacresults.comपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।