10वीं-12वीं के बाद करें ITI कोर्स, दिलाएगा सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: नई दिल्ली 10वीं और 12वीं पास करने के बाद  क्या करें ये कई स्टूडेंट्स सोच रहें होंगे। लेकिन आपको एक बेस्ट अॉपशन बताने जा रहे हैं। इससे सरकारी नौकरी भी आसानी से मिल सकती है। हम बात कर रहें हैं ITI कोर्स की। आईटीआई सर्टिफिकेट उम्मीदवारों के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां निकलती है। आईटीआई की फुलफॉर्म Industrial Training Institutes यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। आईटीआई करने के बाद में आप सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं। कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार के कोर्स प्रोवाइड करती है।

छात्र आईटीआई डिप्लोमा से किसी ना किसी एक विशेष ट्रेड से ही अपना डिप्लोमा प्राप्त करना पड़ता है। जैसे कि अगर छात्र की रुचि इलेक्ट्रिकल में है। तो वह इलेक्ट्रिकल से आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकता है। मैकेनिकल फिटर कंप्यूटर इत्यादि दूसरी शाखाओं से भी आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।


कौन ले सकते हैं एडमिशन

आईटीआई कोर्स के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

एडमिशन प्रोसेस

आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको फॉर्म भरकर जमा करना होगा, जो हर साल जुलाई में निकलते हैं। इसके फॉर्म हर आईटीआई से आप खरीद सकते हैं। मेरिट बेस पर आपका एडमिशन होगा। इसमें एडमिशन के लिए कोर्स आपकी क्वॉलिफिकेशन के बेस पर होता है। 8वीं, 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

आईटीआई डिप्लोमा के बाद नौकरी

आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि हम कहां पर नौकरी कर सकते हैं। बता दें,  आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद आपके सामने नौकरी के बहुत सारे विकल्प खुल जाएंगे। कई सरकारी संस्थान वैकेंसी निकालती है, जिसमें आईटीआई डिप्लोमा मांगती है। इस कोर्स के बाद आप आसानी से सरकारी नौकरी पर भी लग सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News