ITBP 2019: आईटीबीपी में 121 कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Friday, Apr 26, 2019 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कांस्टेबल के कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इसके अंतर्गत कांस्टेबल के पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों आवेदन योग्य हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2019 से शुरू हो चुकी है।  

पद विवरण
पदों की संख्या - 121पद

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही संबंधित खेल में ओलंपिक/वर्ल्ड चैंपियनशिप/एशियन गेम्स/कॉमनवेल्थ गेम्स/यूथ ओलंपिक गेम्स/वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स/नेशनल गेम्स या जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल जीता हो अथवा शामिल हुए हों। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून  2019 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। 
 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन प्रमाण पत्र सत्यापन, शारीरिक मापदंड परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी 
वेतनमान 78,800 से 2,09,200 रुपये रहेगा।  

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://www.itbpolice.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।
इसके बाद ऑप्शन पर क्लिक करें। 
क्लिक करने पर भर्ती एडवर्टाइजमेंटलिंक पर क्लिक करना होगा। 
विज्ञापन पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। 
विज्ञापन में दिए गये दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

 

 

bharti

Advertising