सरकारी स्कूलों के आईटी कर्मियों को छह माह से नहीं मिला वेतन

Monday, Jan 07, 2019 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आईटी सहायक  पद पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले छह महीनें तनख्वाह नहीं मिली है। इसको लेकर आईटी सहायक ने शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा है।

 दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने जून वर्ष 2018 में सरकारी स्कूलों में 670 आईटी कर्मचारियों को नियुक्त किया है, जिनका अनुबंध काल भी बढ़ा दिया गया है। लेकिन अभी तक उन्हें जून के अलावा किसी भी महीनें की तनख्वाह नहीं मिली है। जिसको लेकर आईटी कर्मचारियों ने अपनी परेशानियों से शिक्षा निदेशालय को अवगत करवाया। नाम ने छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि नए साल आ गया है, लेकिन अभी आईटी कर्मचारी वर्ष 2018 तनख्वाह की इंतजार कर रहे है। पिछले छह माह से हमें तनख्वाह नहीं मिली है। 

pooja

Advertising