फॉर्म भरते समय बेस्ट फोर काउंट करना जरूरी नहीं

Wednesday, Jun 06, 2018 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक पाठ्यक्रमों की आवेदन प्रक्रिया में छात्रों व अभिभावकों को दाखिले संबंधित जानकारी देने के लिए आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में मंगलवार को परामर्श सत्र (ओपन डे) का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य और डीयू दाखिला समिति के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) डॉ.आशुतोष भारद्वाज ने छात्रों व अभिभावकों के दाखिले संबंधित सवालों के जवाब दिए। परामर्श सत्र में बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावक उपस्थित हुए। डॉ.आशुतोष ने छात्रों को बताया कि डीयू में  प्रवेश संबंधी सारी जानकारी डीयू वेबसाइट पर मौजूद है। छात्र और अभिभावक प्रवेश संबंधी सभी जानकारी वहां से हासिल कर सकते हैं। प्रवेश का प्रथम चरण सिंगल विण्डो और सिंगल रजिस्ट्रेशन फॉर्म से पूरा किया जा रहा है। छात्र व अभिभावक प्रवेश संबंधी नई जानकारियों के लिए डीयू वेबसाइट पर लगातार विजिट करें। डॉ.विनीत तुली ने विभिन्न पाठ्यक्रमों , प्रवेश प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट, मेरिट सिस्टम , बेस्ट फोर सब्जेक्ट तथा प्रवेश संबंधी  अन्य जानकारियां छात्रों व अभिभावकों संग साझा की।

pooja

Advertising