गेट परीक्षा की आंसर-की जारी, रिजल्ट 16 मार्च को

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो) : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास  द्वारा आयोजित गेट 2019 परीक्षा की आंसर की बुधवार को जारी कर दी गई। इस परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा। 

बता दें कि आईआईटी मद्रास ने गेट एग्जाम 2019 परीक्षा परिणाम की तिथि आधिकारिक वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जारी कर दी है। आईआईटी मद्रास की तरफ से गेट 2019 एग्जाम का आयोजन 2, 3, 9 और 10 फरवरी को किया गया था। गेट में बैठने वाले अभ्यर्थी जान लें कि गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं। इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है। परीक्षा को पास करके अभ्यर्थी पीजी इंजीनियरिंग कोर्सेज जैसे आईआईटी, एमटेक, एमई में दाखिला ले सकता है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के पास चार वर्षीय इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आर्किटेक्चर में बैचलर किया है परीक्षा देने योग्य हैं। इसके अलावा गेट स्कोर के माध्यम अभ्यर्थी को बीएचईएल, गेल, एचएएल, आईओसीएल और ओएनजीसी जैसी नवरत्न कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News