देवरिया में प्राथमिक विद्यालयों की इमारत में लिखा इस्लामिक शब्द मिटाया

Wednesday, Jul 25, 2018 - 10:15 AM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश में देवरिया जिला प्रशासन ने छह प्राथमिक स्कूलों के इमारतो में लिखा इस्लामिक शब्द हटवा दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने बताया कि जांच में अभी सलेमपुर क्षेत्र का प्राथमिक स्कूल नवलपुर का नाम बदल कर इस्लामिक स्कूल के नाम पर चलने की बात का जांच चल ही रही थी कि पता चला है कि यहां नवलपुर स्कूल को लेकर छह सरकारी स्कूलों के नाम भी बदल कर इस्लामिक स्कूल कर दिए गए थे जिसकी जांच कराई जा रही है।  

श्री पांडे ने बताया कि जिले में कुल छह प्राथमिक स्कूलों का नाम मनमाने तरीके से बदल कर इस्लामिक कालेज कर चलाए जा रहे थे। विभाग ने पांच स्कूलों नवलपुर,जैतपुरा,करमहां,शामी पट्टी और पोखर भिन्डा के स्कूलों पर लिखा प्राथमिक इस्लामिक के नाम को मिटवा दिया है जबकि हरैया प्राथमिक स्कूल पर लिखे इस्लामिक प्राथमिक स्कूल के नाम को भी मिटवा दिया जाएगा। सारे मामलों की गहनता से जांच कराई जा रही है और जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

Sonia Goswami

Advertising