IPU CET 2019: आईपीयू में एम. वोक आवेदन तिथि बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

Tuesday, Jul 30, 2019 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) ने एम. वोक के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। बता दें कि पहले जहां एम. वोक में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, वहीं अब आवेदन का समय बढ़ाकर 20 अगस्त 2019 को शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। बता दें कि आईपीयू में एम. वोक में कुल 75 सीटें हैं, जिनमें से 25 सीटों पर सिर्फ लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं जो कि एम. वोक इंटीरियर डिजाइन है। 

बता दें कि एम. वोक को पहली बार आईपीयू में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से प्रारंभ किया जा रहा है। इस कोर्स में किसी भी प्रकार का कोई इंट्रेस नहीं है, दाखिला बी. वोक या उसके समकक्ष कोर्सेज में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। गौरतलब है कि आईपीयू शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए एम.वोक स्तर के तीन नए पाठ्यक्रम और एमएससी, बीएससी, पीजी डिप्लोमा स्तर के छह नए कोर्स शुरू किए। 

ऐसे करें आवेदन 
एम. वोक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईपीयू की वेबसाइट  ipu.ac.in पर जाएं।  

Riya bawa

Advertising