IPU : पीएचडी व एमफिल में दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली : गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में पीएचडी व एमफिल प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।पीएचडी प्रोग्राम में इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एपलिकेशन, इलेक्ट्रोनिक्स व कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल व ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कैमिकल टेक्नोलॉजी, बॉयो टेक्नोलॉजी, इनवायरमेंट साइंस, गणित, कैमेस्ट्री, फिजिक्स, अंग्रेजी, सोशियोलॉजी, लॉ व लीगल स्टडीज, मास कम्यूनिकेशन व एजुकेशन में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किया गया है।

वहीं एमफिल प्रोग्राम में अंग्रेजी, क्लिनिकल साइकोलॉजी व साइकेट्रिक सोशल वर्क में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्रों को इंट्रेंस टेस्ट देना होगा लेकिन कुछ कैटेगरी के आवेदकों को इसमें छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान मिल जाएगी।

यह है आखिरी तिथि
आईपीयू के उक्त कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि यूनिवर्सिटी ने 6 मई 2019 रखी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News