कोरोना वायरस: आईपी यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख

Tuesday, Mar 31, 2020 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्ली: कोराेना वायरस के बढ़ते मामलों क वजह से पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी।  ऐसे बहुत से स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी को भी बंद कर दिया है।  इसी को देखते हुए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ गई है। अब यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। 

इन कोर्सो में मिलेगा एडमिशन 
स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए आईपी यूनिवर्सिटी में 17 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। 

ये होती है दाख‍िला प्रक्र‍िया
आईपी यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) देना होता है। अभ्यर्थी फिर इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही आईपी विश्वविद्यालय में एडमिशन ले पाते हैं। 

गौरतलब है कि  कोरोना वायरस के कारण देश भर की तमाम प्रवेश परीक्षाओं के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है और कई परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी गई है।


 

Riya bawa

Advertising