IP University Admission 2020: लॉकडाउन के चलते आवेदन की तारीखों में हुआ बदलाव, चेक करें नई तारीखें

Wednesday, May 06, 2020 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की ओर से नये शैक्षणिक सत्र 2020 में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीखों में बदलाव किया है। यह बदलाव कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से और लॉकडाउन के कारण किया गया है। इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल थी। अब इसे बढ़ाकर 25 मई 2020 कर दिया गया है। 

जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आप 25 मई 2020, रात 11.50 बजे तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार करने का भी मौका दिया जाएगा।

अभ्यर्थी 26 मई से 28 मई तक अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं। वहीं, एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। पहले ये परीक्षा 20 मई से 30 मई के बीच होने वाली थी। लेकिन इसे स्थगित किया जा चुका है।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट  http://ipu.ac.in/ पर जाकर एग्जाम से जुडी जानकारी देख सकते है। 

Riya bawa

Advertising