IOCL 2019: इंडियन ऑयल अप्रेंटिस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Wednesday, Dec 04, 2019 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अप्रेंटिस के पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह IOCL की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड जारी कर सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया जाएगा। लिखित परीक्षा में ऑब्‍जेक्‍ट‍िव टाइप मल्‍ट‍िपल चॉइस प्रश्‍न होंगे, जिसमें उत्‍तर के 4 विकल्‍प दिए गए होंगे, इसमें से उम्‍मीदवारों को एक सही विकल्‍प का चुनाव करना होगा।

प्रश्‍नपत्र में 100 सवाल होंगे और ये 100 अंक के होंगे। हर सही उत्‍तर के लिये अभ्‍यर्थी को 1 अंक प्राप्‍त होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार गलत उत्‍तर के लिये नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड लेकर जाना बहुत जरूरी है और बिना हॉल टिकट एग्जाम में प्रवेश करना मना  है। 

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए IOCL की आधिकारिक वेबसाइट plis.indianoilpipelines.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   
 

Riya bawa

Advertising