इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली है 10वीं पास के लिए नौकरियां, एेसे करें अप्लाई

Friday, Jan 05, 2018 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली :  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, कण्ट्रोल रूम ऑपरेटर, क्वालिटी कण्ट्रोल एनालिस्ट, मटेरियल्स असिस्टेंट एवं नर्सिंग असिस्टेंट के 58 पदों  पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है । उम्मीदवार अपनी इच्छा से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता 
10 वीं + सब-ऑफिसर्स कोर्स / डिप्लोमा (नर्सिंग एंड मिडवाइफरी / ग्येन्कोलॉजी / आब्सटेट्रिक्स) / बी.एससी. (नर्सिंग / मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) / इंजीनियरिंग डिप्लोमा + 1 साल का एक्सपीरियंस 
पद विवरण
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV 
जूनियर कण्ट्रोल रूम ऑपरेटर-IV 
जूनियर क्वालिटी कण्ट्रोल एनालिस्ट-IV 
जूनियर मटेरियल्स असिस्टेंट-IV 
 जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट-IV
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
20 जनवरी 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-26 साल के बीच होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में और स्किल / प्रोफिसिएंशी / फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएग। 
सैलरी 
11,900-32,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  ऑफीशियल वेबसाइट www.iocl.com के जरिए 20 जनवरी 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 

Advertising