मोदी सरकार की शुरुआत के पहले दिन नई शिक्षा नीति का मसौदा पेश

Saturday, Jun 01, 2019 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी की शुरुआत के पहले दिन ही नई शिक्षा नीति का मसौदा शुक्रवार को पेश कर दिया गया। नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए मशहूर अंतरिक्ष विज्ञानी के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में गठित समिति ने नए मानव संसाधन विकास मंत्री रामेश्वर पोखरियाल निशंक को अपनी रिपोर्ट पेश की। डॉ कस्तूरीरंगन ने श्री निशंक के शपथ लेने के बाद उनके कार्यालय में यह रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय शामराव धतरे के अलावा उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रमनियन और स्कूली शिक्षा सचिव रीना रे भी मौजूद थीं। 

रिपोर्ट  में राष्ट्रीय शिक्षा आयोग और राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन गठित करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा भारतीय अनुवाद संस्थान तथा क्लासिकल भाषाओं के विकास के लिए भी एक निकाय बनाने की सिफारिश की गई है। गौरतलब है कि 2014में मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाने की घोषणा की थी पर पांच साल में वह तैयार नही कर पाई। पूर्व मंत्रिमंडल सचिव टी एस आर सुब्रमनियन की समिति ने एक प्रस्ताव पेश किया था पर सरकार से टकराव होने के बाद कस्तूरीरंगन समिति गठित की गई थी। 

bharti

Advertising