जामिया मिल्लिया में मनाया इंटरनेशनल व्हाइट केन डे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मंगलवार को डे दिवस पर दृष्टिबाधितों के प्रति संवेदनशीलता अभियान चलाया गया। अभियान का आयोजन शिक्षक प्रशिक्षण एवं गैर औपचारिक शिक्षा विभाग (आईएएसई) ने किया।  

दृष्टिबाधितों की जरूरतों के प्रति समाज को और संवेदनशीन बनाने के लिए इंटरनेशनल व्हाइट केन डे मनाया जाता है। इसके साथ ही एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। आईएएसई की विभाग अध्यक्ष प्रो. सारा बेगम ने कहा कि छात्रों को दृष्टिबाधितों के प्रति संवेदनशील होने के साथ उनकी जरूरतों के प्रति जागरूक होना चाहिए, जिससे वे ऐसे लोगों के लिए मददगार बन सकें। वहीं, छात्रों ने शपथ भी ली कि वो दृष्टिबाधितों की हर मुमकिन मदद करेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर मुहम्मद फैजुल्लाह खान ने इस दिवस और उससे जुड़े कानून की रूपरेखा और महत्व को विस्तार से रखा। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ राय ने दृष्टिवान सहायक तकनीक के बारे में छात्रों के बताया और इसके लिए प्रशिक्षित भी किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News