Intermediate Exam 2020: कल से बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू, ध्यान रखें ये जरूरी बातें

Sunday, Feb 02, 2020 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में 3 फरवरी से यानि कल इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है। ऐसे में स्टूडेंट्स का सारा ध्यान परीक्षाओं की तैयारी में लगा है। स्टूडेंट्स दिन रात पढ़ाई में जुटे है ताकि अच्छे नंबर ला सकें। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा राज्य के 1283 केंद्रों पर 3 फरवरी से 13 फरवरी तक दो पालियों में चलेगी।

परीक्षा में कुल 12,5,390 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. इसमें 5,48,736 छात्राएं हैं, जबकि 6,56,654 छात्र सम्मिलित होंगे। ऐसे में बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए कुछ जरूरी नियम बताएं गए है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये जरूरी नियम।   

परीक्षा देने से पहले जानें ये बातें---
-परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।  
-परीक्षा में बेठे 25 परीक्षार्थियों के लिए एक वीक्षक प्रतिनियुक्त रहने के साथ परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से दो बार जांच की जाएगी।  
-किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जाएगा।  
-समय सीमा पर उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Riya bawa

Advertising