अतिथि शिक्षकों को बढ़ा वेतन देने का निर्देश

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली :  दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार (कुलसचिव) ने डीन, विभागाध्यक्ष, निदेशक, संकाय, विभागों सेंटर्स और कॉलेजों के प्राचार्यों को अतिथि शिक्षकों के बढ़े मानदेय के संदर्भ में पत्र लिखा है। इसमे कहा गया है कि यूजीसी के पत्र संख्या एफ - 25 -1/2018 दिनांक 28 जनवरी 2019  को जारी गाइडलाइंस के अनुसार मानदेय देना है। पत्र में कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति सिलेक्शन गाइडलाइंस के अनुसार की जाए। अकादमिक परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. हंसराज सुमन का कहना है कि गेस्ट शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी पत्र  सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है। इसके बाद गेस्ट टीचर्स में खुशी का माहौल है, क्योंकि तीन महीने पूर्व यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को सर्कुलर जारी कर इसे तुरंत लागू करने के लिए कहा था जिसे डीयू ने अपने यहां लागू कर इससे हजारों शिक्षकों को फायदा होगा। इस फैसले से अतिथि शिक्षकों की सैलरी 50 फीसद तक बढ़ जाएगी। साथ ही कहा कि गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए  यूजीसी ने नए नियम बनाएं हैं। 

उन्हीं नियमों को लागू करते हुए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति विभाग में स्वीकृत पदों के आधार पर की जाएगी। हालांकि विश्वविद्यालयों में जहां स्वीकृत पद शैक्षिक वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए अपर्याप्त है वहां गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति स्वीकृत पदों के 20 प्रतिशत या उससे अधिक हो सकती है। साथ ही गेस्ट टीचर्स की योग्यता का निर्धारण विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों में यूजीसी के अनुसार नियुक्त नियमित शिक्षकों के बराबर ही होगी। उन्होंने कहा कि डीयू प्रशासन के इस फैसले से कॉलेजों में, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में और नॉन कॉलिजिएट विमिन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में पढ़ाने वाले सैंकड़ों शिक्षकों को फायदा होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News