चिकित्सा कॉलेज के निरीक्षण की तमाम रिपोर्ट छह हफ्ते में सार्वजनिक करने का निर्देश

Wednesday, Jul 04, 2018 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (एमसीआई) को देश में सभी चिकित्सा संस्थानों की निरीक्षण रिपोर्ट को छह हफ्ते में सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। एमसीआई देश में चिकित्सा शिक्षा ढांचे का संवैधानिक नियामक है। परिषद सीट , पाठ्यक्रम ढांचे और शिक्षा की गुणवत्ता की निगरानी और नियमन करती है। सीबीआई एमसीआई की ऐसी निरीक्षण रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में कथित भ्रष्टाचार संबंधी कई मामलों की जांच कर रही है, जिस आधार पर पाठ्यक्रम और दाखिला लेने के लिए चिकित्सा कॉलेज को मंजूरी दी जाती है। 

सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद ने अपने आदेश में कहा कि लोगों की नजरों से दूर फाइलों में ऐसी आकलन रिपोर्ट को छिपाकर रखना देश में मौजूद चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था की कार्यकुशलता को कम करता है। दीपक एस मरावी ने आरटीआई याचिका दायर कर भोपाल में गांधी मैडीकल कॉलेज की निरीक्षण रिपोर्ट की मांग की थी और एमसीआई ने इससे इंकार करते हुए कहा था कि आकलन रिपोर्ट परिषद की पोस्टग्रेजुएट कमेटी के विचाराधीन है , इसलिए यह साझा नहीं की जा सकती । संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मरावी ने आयोग का रूख किया। आजाद की ओर से पूछे जाने पर एमसीआई अधिकारियों ने कहा कि एमसीआई द्वारा तैयार चिकित्सा कॉलेज की निरीक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का दस्तूर नहीं है।  
 

Sonia Goswami

Advertising