स्कूलों को ईको क्लब में शामिल होने का दिया निर्देश

Sunday, May 26, 2019 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण लोगों के जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके बाद भी पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं। इसे देखते हुए भारत सरकार ने ईको-क्लब बनाया था। इसके तहत सभी स्कूलों को इस क्लब में शामिल करना था। इसी को देखते हुए दिल्ली  के पर्यावरण विभाग ने प्रदूषण के स्तर को सुधारने के लिए ईको क्लब बनाने के लिए कहा था। लेकिन दिल्ली के 432 स्कूल इस क्लब में शामिल नहीं हुए हैं।

जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने 432 स्कूलों को ईको क्लब में शामिल होने का आदेश दिया है। संबंधित मामले को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिक एम द्वारकानाथ की जानकारी के अनुसार दिल्ली के 432 स्कूल ईको क्लब में शामिल नहीं हुए है।

bharti

Advertising