डीएवी मॉडल को दाखिले बंद करने के निर्देश

Thursday, Dec 27, 2018 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली:  शिक्षा निदेशालय ने लगातार रोकने के बावजूद निदेशालय की अवमानना क रने के उपलक्ष्य में अंतरिम आदेश जारी करते हुए यूसुफ सराय के डीएवी मॉडल सेंकेंडरी को तत्काल दाखिला प्रक्रिया को रोकने के आदेश जारी किए हैं।

 

बता दें कि 3 दिसम्बर को ही इस स्कूल को मानक न अपलोड करने के लिए निदेशालय ने कहा था लेकिन स्कूल द्वारा मानक अपलोड कर दिए गए। जिसपर निदेशालय की तरफ से स्कूल प्रशासन को 18 दिसम्बर नर्सरी दाखिला प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद 20 दिसम्बर 2018 को डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अधिकारी ने ये सूचना दोबारा स्कूल को दी।

 

अब शिक्षा निदेशालय ने अंतरिम आदेश जारी कर डीएवी मॉडल सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर को सत्र 2019-20 के लिए की जाने वाली नर्सरी दाखिला प्रक्रिया को तुरंत बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी दाखिला प्रक्रिया स्कूल जारी रखता है तो निदेशालय बिना किसी नोटिस के डीएसईएआर एक्ट 1973 के तहत स्कूल पर कार्रवाई करेगा।
 

pooja

Advertising