सीबीएसई ने जारी किए स्कूलों में पास्को बॉक्स लगाने के निर्देश

Monday, Sep 18, 2017 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) ने स्कूलों में पोस्को बॉक्स लगाने के निर्देश जारी किए हैं। सी.बी.एस.ई. ने पत्र में लिखा है कि अधिकतर यौन उत्पीडऩ की शिकायत मौखिक या लिखित में सीधे संस्था प्रधान को करने से विद्यार्थी कतराते हैं। विद्यार्थी अभिभावकों से भी यौन उत्पीडऩ की शिकायत नहीं कर पाते। स्कूल प्रमुखों को भेजे पत्र में यौन उत्पीडऩ के पोस्को बॉक्स की जानकारी सभी स्टूडेंट्स को देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चे यौन उत्पीडऩ की शिकायत बेहिचक कर सके। जो बच्चे सैक्सुअल ह्रासमैंट की शिकायत स्कूल, घर, बाहर, अभिभावक या अध्यापकों को नहीं कर पाते हैं तो वे सी.बी.एस.ई. की वैबसाइट पर जाकर पोस्को बॉक्स में शिकायत कर सकते हैं। 

इस बॉक्स पर की गई शिकायत पर नैशनल कमीशन ऑफ चाइल्ड राइट सीधी कार्रवाई करेगा और बच्चे का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। इस संबंध में विद्यालय प्रशासन को अभिभावक-अध्यापक बैठक में भी जानकारी देने को कहा गया है एवं विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी इसकी सूचना लगानी होगी। स्कूल की दीवारों एवं मैगजीन में भी इसका जिक्र करना होगा। प्रार्थना सभा में भी इस बारे में स्टूडेंट्स को जागरूक करना चाहिए।

Advertising