सभी विश्वविद्यालयों को डिजिटल कैंपस बनाने का निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर ने देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों को पत्र लिखकर कैंपस को 10 दिसंबर तक डिजिटल बनाने के लिए निर्देश दिया है। जावडेकर ने गत दिनों पत्र लिखकर उन्हें याद दिलाया कि नौ जुलाई को राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल योजना सम्मलेन में 17 सूत्री निर्णय लिए गए थे और एक अगस्त को मंत्रालय की और से आपको कार्य योजना भी भेजी गयी थी।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि डिजिटल कार्य योजना के निगरानी प्लेटफोर्म पर दस नवंबर तक उसमें लॉग इन कर दें और 30 नवंबर तक अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करें। जावडेकर ने कुलपतियों को सभी कॉलेजों की बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया है और दस दिसंबर तक लागू करने को कहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News