बच्चों को बैग के बोझ से मुक्ति दिलाने की पहल

Monday, Jan 14, 2019 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी नगर निगम के स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को भले ही इस वर्ष कॉपी या किताब समय से नहीं मिल पाई हों। लेकिन अगामी वर्ष उत्तरी नगर निगम ने न सिर्फ बच्चों को सेशन शुरू होते ही किताबें मुहैया कराने का प्रयास शुरू कर दिया है, बल्कि बच्चों को बैग से मुक्ति देनी की भी तैयारी कर ली है। 

उत्तरी निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि निगम स्कूलों में बच्चों को बैग रखने के लिए सेल्फ बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें बच्चे घर जाने से पहले अपना बैग इसमें रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि सेल्फ बनने से बच्चों पर से बैग का बोझ समाप्त हो जाएगा।  दिल्ली में कोर्ट पहली से पांचवी क्लास में पढऩे वाले छोटे बच्चों को बस्ते की बोझ से मुक्त रखने का आदेश दे 
चुका है। 

pooja

Advertising