एक ही फॉर्मेट में आएंगी स्कूलों से संबंधित सूचनाएं

Thursday, Jan 19, 2017 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली : स्कूलों से संबंधित जानकारी अब एक ही फॉर्मेट के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए बार-बार स्कूलों से सूचना मांगने की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी। उच्च शिक्षा कांगड़ा द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है। इस फॉर्मेट के माध्यम से स्कूल से संबंधित सभी सूचनाएं एक ही फॉर्मेट में आ जाएंगी तथा बार-बार सूचना मांगने से उच्च शिक्षा कांगड़ा को निजात मिलेगी। इस संदर्भ में एक बैठक भी आयोजित की जाएगी। स्कूल में चल रही विभिन्न विभागीय गतिविधियों व फंडों सहित अन्य योजनाओं का कॉलम बनाया गया है।

इस फॉर्मेट में फंड की स्थिति से लेकर शौचालय की व्यवस्था सहित 45 विषयों को शामिल किया गया है। इस फॉर्मेट को संबंधित साइट में भी डाल दिया है। इस बारे उच्च शिक्षा कांगड़ा कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि एक फॉर्मेट तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से स्कूल की सूचना एक ही फॉर्मेट में आएगी। विभाग द्वारा जो भी जानकारी मांगी जाएगी, अध्यापक इस फॉर्मेट को विभाग की वैबसाइट से डाऊनलोड कर इसे भरकर विभाग को भेज सकते हैं।

Advertising