छात्रों को दी चाइल्ड ऐब्यूस व पोक्सो एक्ट की जानकारी

Wednesday, Aug 01, 2018 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली: विद्या बाल भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मयूर विहार-3 में मंगलवार को विद्यालय चाइल्ड ऐब्यूस व पोक्सो की जानकारी व सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। 


जिसमें सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी के अभिभावक सदस्य परवेश गोयल ने बच्चों की सुरक्षा पर सभी कर्मचारियों से सहयोग की अपील की। तम्बाकू कन्ट्रोल कमेटी की संयोजक ने विद्यालय में तम्बाकू के उपयोग को निषेध बताते हुए कहा कि विद्यालय के 200 मीटर तक के दायरे में तम्बाकू का उपयोग करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने चाइल्ड सभी कर्मचारियों को पोक्सो एक्स से अवगत कराते हुए उन्हें ड्यूटी के दौरान बच्चों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी, उन्हें गुड टच-बैड टच की जानकारी दी। 

pooja

Advertising