भारत के 9 आई.आई.टी. विश्व रैंकिंग में शामिल: जावड़ेकर

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 12:40 AM (IST)

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उच्च शिक्षा में कुशल नेतृत्व के कारण ही दुनिया के श्रेष्ठ 500 विश्वविद्यालयों की क्यू.एस. रैंकिंग में इस बार भारत के 9 आई.आई.टी. को स्थान मिला है जबकि पिछले साल केवल 6 आई.आई.टी. ही इसमें शामिल थे। 

इस रैंकिंग में दुनिया के 200 श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में आई.आई.टी. मुम्बई, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूर और आई.आई.टी. दिल्ली भी शामिल हैं। इस साल भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूर को 170वां स्थान मिला है और उसने गत वर्ष की तुलना में 20 पायदान ऊपर स्थान प्राप्त किया है। 

इसके अलावा 500 श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में 24 भारतीय विश्वविद्यालय भी हैं। इनमें 7 विश्वविद्यालयों ने अपने स्थान में सुधार किया है। आई.आई.टी. रुड़की तो रैंकिंग में 50 स्थान ऊपर आया है। 4 आई.आई.टी. को साईटेशन में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है जिनमें आई.आई.टी. रुड़की, आई.आई.टी. दिल्ली, आई.आई.टी. कानपुर और आई.आई.टी. खडग़पुर शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News