भारतीय छात्रों की अमेरिकी यूनिवर्सिटी में बढ़ रही रुचि

Wednesday, May 02, 2018 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिका इंडिया के स्टूडैंट को हमेशा आकर्षित करता है और इस साल 2018 में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इस बात की जानकारी अमेरिकी यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक रिपोर्ट से मिली है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या में भारत चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।


रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के 3,77,070 स्टूडेंट्स इस वक्त अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या 2,11,703 है।  इस साल अमेरिका में पढ़ने के लिए चीन के स्टूडेंट्स की संख्या में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या में 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।


हालांकि अमेरिका में चीन और भारत के स्टूडेंट्स की बढ़ोतरी के बावजूद वहां पढ़ने वाले एशियन स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आई है। पिछले साल की तुलना में इस साल सऊदी अरब के 9,971 स्टूडेंट्स, साउथ कोरिया के 5,488 स्टूडेंट्स कम हुए हैं।


इस साल अमेरिका में 12,01,829 विदेशी स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए गए हैं। वहीं साल 2017 में 12,08,039 विदेशी स्टूडेंट्स अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए पहुंचे थे।

pooja

Advertising