इंडियन ऑयल ने निकाली 344 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Monday, Sep 03, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई सारे पदों पर भर्ती निकाली है। टेट्रेड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2018 है। आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। 

बाकी की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे- https://www.iocl.com/

पद का नाम: ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस

कुल खाली पद: कुल 344 पदों पर आवेदन मांगे हैं। 

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन किया गया हो।

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन संस्थान के द्वारा तय की गई प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन की विधि: ऑनलाइन

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए बिहार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करें। साथ ही उस पर दी गई महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसके प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 सितम्बर 2018 को या उससे पहले आवेदन करें। 

pooja

Advertising