IOC में नौकरी करने का बेहतरीन मौका, 466 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Thursday, Feb 21, 2019 - 02:24 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः भारत सरकार की तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil) ने 466 पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च निर्धारित की गई है। ये भर्ती अप्रेंटिस पदों के लिए होगी। जिनकी  उम्र कम से कम 18  और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए।

 

हालांकि, आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी गई है। सभी पदों पर नियुक्तियां गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, दिगबोई, बोंगाइगांव, पारादीप रिफाइनिरयों के लिए होंगी।  ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

 

क्या है जरूरी योग्यता?

1. ट्रेंड अप्रेंटिस (केमिकल प्लांट, बॉयलर) - BSC (फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री/इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) 
2. फीटर- 10वीं, 2 साल के ITI के साथ 
3. टेक्नीशियन केमिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन- संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा
4. ट्रेड अप्रेंटिस सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- BA/B.Sc/B.Com
5. ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट- B.COm

 

12 महीने होगी ट्रेनिंग

ट्रेड अप्रेंटिस सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पोस्ट को छोड़कर चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेड अप्रेंटिस सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए ट्रेनिंग पीरियड 15 महीने की है।


 

ऐसे होगा चयन

सलेक्शन का पहला आधार लिखित परीक्षा है। लिखित में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। जिन उम्मीदवारों का चयन आखिरी में होगा उन्हें ट्रेनिंग के दौरान अप्रेंटिसेज एक्ट के तहत सबंधित राज्य में लागू मिनिमम वेजेस के तय परसेंटेज के बराबर अमाउंट स्टाइपेंड के तौर पर मिलेगा। रिफाइनरी की तरफ से हर महीने 2500 अलग से मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप https://www.iocl.com/ पर लॉगइन कर सकते हैं।

Sonia Goswami

Advertising