आईआईएम-आई का ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट पूरा, औसत वजीफे में 20 प्रतिशत का उछाल

Wednesday, Nov 08, 2017 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली : ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिये इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के विद्यार्थियों को वजीफे की पेशकश में इस बार करीब 20 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और यह औसतन 1.24 लाख रुपये के स्तर पर रहा। आईआईएम-आई के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने संबंधित नियोक्ता और विद्यार्थी का ब्योरा दिये बगैर बताया कि संस्थान के ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट के दौरान वजीफे की सबसे ऊंची पेशकश तीन लाख रुपये की रही। 

उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रक्रिया में आदित्य बिरला ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, बोस्टन कंसल्टिग ग्रुप, हिदुस्तान युनिलीवर और आईटीसी समेत 150 से ज्यादा नियोक्ता शामिल हुए। इनमें से 60 कंपनियां ऐसी थीं जो आईआईएम-आई में पहली बार इस प्रक्रिया में शामिल हुईं। प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्थान के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) पाठ्यक्रम के 447 विद्यार्थी और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के 96 विद्यार्थी शामिल हुए। ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट में शामिल दोनों पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों  को संबंधित कंपनियों में दो-दो महीने की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी जिसके बदले उन्हें नियोक्ताओं की ओर से वजीफा दिया जायेगा। 

Advertising