इस चीज में पीछे हैं भारतीय इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स, चीन, रूस के छात्र है आगे

Wednesday, Apr 04, 2018 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स गणित और नए आइडिया के लिए आगे माने जाते हैं। चीन और रूस के छात्र भी पीछे होते हैं। लेकिन कुछ मामलों में वे पिछड़ जाते हैं। इस बात का खुलासा स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी और वर्ल्ड बैंक द्वारा कराए गए एक सर्वे में हुआ है। 

पिछले साल वर्ल्ड बैंक और स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी ने 200 सरकारी और निजी इंजिनियरिंग संस्थानों का चयन किया। इन संस्थानों के बीटेक के पहले और तीसरे साल के 5,000 छात्रों का सर्वे किया गया। इसी तरह का सर्वे चीन और रूस के इंजिनियरिंग छात्रों का भी किया गया। 

सर्वे के मुताबिक, भारत के छात्र सुविधा संपन्न वर्ग के छात्रों के बराबर या ज्यादा स्किल हासिल करते हैं। उदाहरण के लिए स्टडी में सामने आया है कि भारत में वंचित वर्ग के छात्र गणित में सुविधा संपन्न वर्ग के छात्रों के मुकाबले 0.228 पॉइंट ज्यादा स्कोर करते हैं। 

Punjab Kesari

Advertising