Indian Coast Guard Recruitment: 12वीं पास के लिए नाविक पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Thursday, Jan 09, 2020 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि भारतीय तट रक्षक की ओर से नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या - 260 पद
पद का नाम 
नाविक पद

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ जिनके पास 12वीं में विषय के तौर पर गणित और फिजिक्स रहे हों वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2020 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रकिया
चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ रहेगी जिसमें गणित, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच उपलब्ध रहेंगे।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।



 

Riya bawa

Advertising