इंडियन बैंक ने निकाली 417 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएशन पास करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन बैंक लाया है एक सुनहरा मौका उन लोगों के लिए जो लोग बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं। इंडियन बैंक ने 417 प्रोबेशनरी ऑफिसरों के खाली पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री और इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित अन्य  जरूरी दस्तावेज होना अवश्यक है। यदि आप इस पद के योग्य हैं तो जल्दी करें आवेदन। फार्म भरने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2018 है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें:- 

पद का नाम:   प्रोबेशनरी ऑफिसर

कुल पद:  417 खाली पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण नीचे दिया गया है। 

जनरल कैटगरी के लिए - 212 पद
ओबीसी कैटगरी  के लिए - 112 पद
एससी कैटगरी के लिए- 62 पद
एसटी कैटगरी के लिए- 31 पद

योग्यता:  इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज की ग्रेजुएशन डिग्री और इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित अन्य जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।

आवेदन की विधि: आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरें। 

आयु सीमाः इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: आवेदन की फीस दो वर्गों में बाटी गई है।
 
जनरल- 600 रु
एससी/एसटी- 100 रुपए

आवेदन प्रक्रियाः इंडियन बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें उसके बाद उसके प्रिंटआउट को संभाल कर रख लें व अन्य दस्तावेजों को निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

फार्म भरने की तिथिः 27 अगस्त, 2018 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। 

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को पहले से ही सलाह दे दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने से पहले वेबसाइट पर जाएं और उस पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को अच्छे से पढ़ें लें। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और अपने दस्तावेजों को निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें।

बाकी की जानकारी के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं - http://www.indianbank.in/


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News