पहली बार महिलाओं को मिलेगा सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Friday, Apr 26, 2019 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पहली बार महिलाओं को सैन्य पुलिस में भर्ती करने के लिए समाचार पत्रों में एक विज्ञापन जारी किया है। बता दे अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है। इच्छुक महिला अभ्यार्थी 25 अप्रैल 2019 से 8 जून 2019 तक आवेदन कर सकती हैं। सेना पुलिस में अभी तक सिर्फ पुरुषों की ही भर्ती हुआ करती थी। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कुछ समय पूर्व इसमें महिलाओं को भी भर्ती करने का ऐलान किया था। महिलाओं की सालाना भर्ती की दर 52 रहेगी।

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और SSC समकक्ष डिग्री हो। इसके साथ ही  प्रत्येक विषय में 45 फीसदी अंकों के साथ कुल 33 फीसदी अंकों का होना अनिवार्य है। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून  2019 है। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए। 

भर्ती प्रक्रिया 
इच्छुक अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
योग्य उम्मीदवार भारतीय थलसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इसे अप्लाई कर सकते है। 


 

bharti

Advertising